कृष्णपाल गुर्जर ने सोशल मीडिया इन्फ्ल्युन्सर्स के साथ किया संवाद, गिनवाई 9 वर्षों  की उपलब्धियां

सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे, मोदी सरकार के 9 वर्ष : कृष्णपाल गुर्जर

फरीदाबाद, 11 जून देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में केंद्र और प्रदेश सरकार के 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में दुनियाभर में भारत का सम्मान बढ़ रहा है। भारत की आर्थिक तुअर पर मजबूत हुआ है उसके साथ  सांस्कृतिक तौर पर भी बहुत मजबूत हुआ है। केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने आज भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर सोशल मीडिया इन्फ्ल्युन्सर्स  के साथ संवाद किया । इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी सोशल मीडिया इन्फ्ल्युन्सर्स  से सरककर के कार्यों का फीडबैक लिया और मोदी कार्यालय के 9 साल की उपलब्धियों और विकास कार्यों से अवगत करवाया । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, महाजनसंपर्क अभियान के लोकसभा के सह संयोजक सोहन पाल सिंह, भाजपा जिला सोशल मीडिया संयोजक अमित मिश्रा, सोशल मीडिया सह संयोजक सचेत जैन, प्रिय सहगल और जिला सह मीडिया प्रमुख राज मदान उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम में मोनिका वर्मा, सार्थक, आशुतोष, मनु पहाड़ी, सागर नर्वत, राजा  गुर्जर, मोहित आदि काफी संख्या में फरीदाबाद सोशल मीडिया  इन्फ्ल्युन्सर्स उपस्थित रहे । कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि दशकों में देश में जो विकास नहीं हुआ, मोदी जी के 9 साल के कार्यकाल में हुआ है । विकास कार्यों की बात करें तो हमारे पास तुलनात्मक कहने को हमारे पास बहुत कुछ है । पहले भारत 8 लाख करोड़ के मोबाइल अन्य देशों से आयात करता था। परंतु आज भारत 3 लाख करोड़ के मोबाइल अन्य देशों में एक्सपोर्ट कर रहा है । रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन 2014 तक सिर्फ 20000 किलोमीटर का हुआ जिसको पिछले 9 वर्षों में  बढाकर 40000 किलोमीटर से ज्यादा का किया गया ।
पिछले 70 सालों में देश में सिर्फ 400 मेडिकल कॉलेज थे, परंतु प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा सिर्फ 9 सालों में 300 अधिक मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। पहले मेडिकल सीट की संख्या पूरे देश में सिर्फ 80 हजार थीं। पिछले 9 साल में सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से यह संख्या बढ़कर एक लाख 80 हजार हो गई है।  देश 9 सालों में 1.5 लाख से ज्यादा नई ITI खोली गई, 15 से ज्यादा नए AIIMS बनाये गए,  नए विश्वविधालय और शेक्षणिक संस्थान खोले गए  । हमारी सरकार आने से पहले देश के ऐसे पांच शहरों में मेट्रो की सेवा उपलब्ध थी परंतु आज 23 शहरों में मेट्रो रेल की सेवा उपलब्ध है। 9 सालों में देश के नौ लाख गांव में फाइबर इंटरनेट की सेवा मोदी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है। यह कदम डिजिटल इंडिया के सपने को हकीकत में बदल रहा है। हमारी सेना का 70% मिलिट्री उपकरण और सामान  भारत में ही बन रहा है जिसके कारण हमारे देश के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
 देश नए हाईवे और एक्सप्रेसवे का जाल बिछाना, वाटरवे का निर्माण,  अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनाना, दिव्य काशी भव्य काशी कोरिडोर, उज्जैन में महाकाल मंदिर और सोमनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार, देश के सभी तीर्थों को हाईवे से जोड़ना, नए हवाई अड्डे बनाना, पासपोर्ट कार्यालय खोलना,  80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज देना, नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन लगवाना आदि  अनेकों ऐसे काम हैं जो सिर्फ 9 साल में किये हैं । भारत आर्थिक तौर मजबूत होने के साथ आत्मनिर्भर भी हो रहा है । 9 वर्षों  में मोदी जी ने उन्होंने अपनी कार्य कुशलता एवं दूरदर्शी सोच से भारत को विकसित भारत व  विश्व गुरु बनने की तरफ आगे बढाया है ।
हरियाणा प्रदेश भी विकास और  सुशासन के दम पर देश अव्वल राज्य बन रहा है  । पर्ची खर्ची ख़त्म कर युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी देना, प्रदेश में नए हाईवे का निर्माण करवाना, किसानों की फसल ख़राब होने पर उनको पूर्ण मुआवजा  देना, परिवार पहचान पात्र के माध्यम से प्रदेश के अति पिछड़े लोगों कोयोजनाओं का लाभ देकर  सशक्त करना, चार सौ से ज्यादा सेवाओं को ऑनलाइन कर भ्रस्टाचार मुक्त पारदर्शी सरकार चलाना, 5600 से ज्यादा गांवों को 24 घंटे बिजली मुहैया करवाना आदि जा जाने कितने ऐसे कार्य हैं जिनसे प्रदेश का अविकस हुआ है और प्रदेश की जनता सशक्त हुई है । फरीदाबाद के  विकास की बात करते हुए हुए उन्होंने कहा कि की 2014 से पहले का फरीदाबाद क्या था और आज क्या है सब जानते हैं नहर पर पुलों के निर्माण की बात करे, नए 3 हाईवे से फरीदाबाद को जोड़ने की बात फरीदाबाद में हर जगह विकास नजर आ रहा है । उन्होंने  सोशल मीडिया इन्फ्ल्युन्सर्स को आह्वान किया कि सोशल मीडिया के माध्यम से 9 साल की उपलब्धियों और विकास कार्यों  को जन जन तक पंहुचाएं ।

Related Articles

Back to top button