किसान मोर्चा ने मनाया अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस एवं किया तुलसी पूजन

ग्लोबल हरियाणा न्यूज़ /फरीदाबाद : परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस के अवसर पर महाराजा पैलेस में भाजपा किसान मोर्चा सुखबीर मलेरना के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तुलसी पूजन भी किया गया। कार्यक्रम में गंगा शंकर प्रांत संपर्क प्रमुख ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी के जीवन चरित्र का विवरण किया। उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपना समस्त जीवन देश की सेवा और देशहित में बिता दिया। उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके कार्यों और उनके द्वारा दिए गए योगदान के चलते ही आज के दिन को भारतीय जनता पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मनाती है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मान सिंह, प्रदेश सचिव प्रकाश भाटी, अवतार सारण जिला परिषद, पृथला विधानसभा के विस्तारक शेर सिंह आर्य, प्रहलाद बांकुरा सहित समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा सुखबीर मलेरना ने परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी को पुष्पांजलि दी और साथ में माननीय मदन मोहन मालवीय जी और राजा सूरजमल जी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि किसान मोर्चा ने आज अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया है और इस मौके पर तुलसी पूजन दिवस भी किसान मोर्चा द्वारा मनाया गया।