सेक्टर 8 थाने में स्क्रैप व्यापारी द्वारा दी गई फिरौती की शिकायत पर थाना सेक्टर 8 में मुकदमा दर्ज

ग्लोबल हरियाणा न्यूज़ / फरीदाबाद : सेक्टर-10 इलाके से कार सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने वीरवार रात करीब पौने 9 बजे कार सवार एक व्यापारी का गाडी में से अपहरण कर 10 लाख रुपए की फिरौती वसूलने का ताजा मामला प्रकाश में आया हैं। इस प्रकरण में सेक्टर-7 थाना पुलिस ने सभी बदमाशों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 341 ,386 ,365 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं। एसीपी क्राइम अनिल यादव का दावा हैं कि जल्द ही इस केस का खुलासा कर दिया जाएगा।एसएचओ योगेंद्र सिंह का कहना हैं कि एनआईटी निवासी हेमंत ने पुलिस को लिखित शिकायत दी हैं कि उसका स्क्रेप का बड़ा कारोबार हैं। रात तक़रीबन पौने 9 बजे अपने कार में सवार होकर सेक्टर -11 के रास्ते कहीं जा रहा था कि उस दौरान दो गाड़ियों में तक़रीबन चार से पांच बदमाश दो आए और उन्हें रोक कर जबरन अपने गाडी में बिठा लिया और कहने लगे कि वह लोग कौशल गैंग के लोग हैं। अपने जान की सलामती चाहता हैं तो एक करोड़ रुपए इस वक़्त देने होंगें पर वह लोग बाद में 10 लाख रुपए लेने पर मान गए। इसके बाद शिकायतकर्ता हेमंत ने अपने किसी दोस्त को फोन कर 10 लाख रूपए मंगवा लिए और डीएवी के समीप उन लोगों को 10 लाख रुपए दे दिए और फिर उसे गांव मांगर के पास छोड़ कर चले गए। इसके बाद हेमंत सेक्टर -थाने में पहुंचा गया और पुलिस को आपबीती सारी बातें बताई और एक लिखित शिकायत थाने में दे दी। इसके बाद पुलिस ने भारतीय दंड सहिंता की धारा 341, 386 व 365 के तहत मुकदमा दर्ज कर, इस मुकदमे की जांच शुरू कर दी हैं। उनका कहना हैं कि वारदात के आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया हैं. अभी तो इस केस की जांच चल रहीं हैं। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि अभी तक की जांच में कौशल गैंग का हाथ होना नहीं पाया गया हैं.उधर,एसीपी क्राइम अनिल यादव का कहना हैं कि जल्द ही इस केस का खुलासा कर दिया जाएगा। यह मामला कुछ और भी हो सकता हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता हेमंत ने दो शादियां की हुई हैं और उसकी दो पत्नियां हैं,उसकी एक पत्नी एनआईटी के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहती हैं, जबकि दूसरी पत्नी सेक्टर -10 इलाके में रहती हैं।