गुलशन भाटिया बने भाटिया एकता मंच के सरप्रस्त एवं बंटी भाटिया बने वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य

ग्लोबल हरियाणा न्यूज़ / फरीदाबाद / हरजिन्दर शर्मा / 24 जून, 2021: राधे श्याम भाटिया जी की अध्यक्षता मे कोक्षाध्यक्ष श्री इंदरजीत भाटिया (रोमी) जी के कार्यालय मे मंच की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए मंच के संस्थापक अध्यक्ष श्री राधे श्याम भाटिया जी ने फरीदाबाद के समाजसेवी व होटल राजमंदिर के संस्थापक श्री गुलशन भाटिया जी को भाटिया एकता मंच का सरप्रस्त एवं संगठन सचिव राजकुमार भाटिया जी ने डिलाईट के निर्देशक व समाजसेवी श्री जितेंद्र भाटिया (बंटी) जी को वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य बनाने का प्रस्ताव रखा। मंच के पदाधिकारियों कि तरफ से सर्वसमिति से श्री गुलशन भाटिया जी को सरप्रस्त एवं श्री जितेंद्र भाटिया जी को वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। तत्पश्चात प्रधान राधे श्याम भाटिया जी एवं सभी पदाधिकारियों ने होटल राज मंदिर मे गुलशन भाटिया जी को एवं होटल डिलाइट मे बंटी भाटिया जी को शॉल ओढ़ाकर एवं बुक्के देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर गुलशन भाटिया जी ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि मै इस मंच को समाज मे एक बेहतरीन स्थान दिलाने मे कोई कसर नहीं छोडूंगा और तन मन धन से सभी के साथ मिलकर दी गई जिम्मेदारी को निभाने मे हमेशा तत्पर रहने का प्रयास करूँगा। बंटी भाटिया जी ने भी सभी आये हुए सभी पदाधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया एवं कहा कि हम सभी साथ मिलकर के इस मंच को आगे बढ़ाएंगे। जिसमे मुख्य रूप से मंच के महामंत्री तरणजीत सिंह भाटिया जी,कोक्षाध्यक्ष इंदरजीत भाटिया जी, संगठन सचिव राजकुमार भाटिया जी, सचिव गौरव भाटिया जी, सह सचिव सुभाष भाटिया जी, सदस्य हरिंदर भाटिया जी (राजू), राज भाटिया जी उपस्थित थे।
