डबुआ-पाली रोड निर्माण कार्य शुरू, पूर्व विधायक ने जताया सीएम का आभार
फरीदाबाद। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत बन रहा डबुआ-पाली रोड का रूका कार्य आज पुन: शुरू हो गया। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने नगर निगम के एसडीओ व जेई की मौजूदगी में शुरू किए कार्य का निरीक्षण करके अधिकारियों को काम की गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को प्रगति रैली में अधिकारियों को सख्त लहजे में रूके हुए विकास कार्याे को पूरा करने को कहा था, जिसका असर अब देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त सडक़ का मार्ग बीच में रूक गया था, जिसे अब पुन: शुरू कर दिया गया है और इस सडक़ के बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना ने फरीदाबाद सहित एनआईटी क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों की परियोजनाओं को मंजूरी देने पर उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सही मायनों में विकास पुरुष है, जो बिना भेदभाव के पूरे प्रदेश का समान विकास करवा रहे है और क्षेत्र में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत जो भी विकास कार्य अवरूद्ध पड़े है, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा, जिससे कि लोगों को राहत मिल सके। श्री भड़ाना ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एक 35 सूत्रीय मांगपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा है, जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर एसडीओ नगर निगम नवीन, जेई पचौरी, जेई आरिफ खान, डबुआ पाली रोड एसो. के प्रधान सरदार इंद्रजीत सिंह, वेद नागर, भोपाल खटाना, श्याम भड़ाना, मुकेश त्यागी, सुनील नागर, रवि सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।