क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार

ग्लोबल हरियाणा न्यूज़ / फरीदाबाद : श्रीमान पुलिस साइट श्री संजय कुमार के दिशा-निर्देश पर प्रभारी क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने अवैध हथियार सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी आरोपी सननी @ सुनील पुत्र सवरगीय शयाम बीर निवासी गाव टीकरी गुजर थाना चानदहट जिला पलवल। प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि अभियोग संख्या 370 दिनांक 5/7/19 अपराध 25/54/59 शस्त्र अधिनियम थाना शहर बललबगढ फरीदाबाद में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को दिनाक 5/7/19 को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि दिनांक 10/6/19 बघोला पटरोल पम्प के सामने एक कार चालक को गोली मारी थी जिस पर अभियोग No 454 तिथि 11/6/19 अपराध 307 आई, पी,सी, थाना सदर पलवल जिला पलवल में दरज है। आरोपी उस मुकदमे मैं भी वाछित है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी से एक कटटा देशी वा दो कारतूस बरामद किए गए है।