नगर निगम द्वारा पानी व सीवरेज के अवैध कनैक्शनों को वैध करने के लिए कैम्प आयोजित किये जायेंगे
ग्लोबल हरियाणा न्यूज़ / फरीदाबाद : 12 जुलाई। नगर निगम द्वारा अवकाश के दिनों (वीक एंड) में शनिवार व रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के बावजूद पांच स्थानों पर जनहित में पानी व सीवरेज के अवैध कनैक्शनों को वैध करने के लिए कैम्प आयोजित किये जायेंगे। निग्मायुक्त अनीता यादव ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि कल 13 जुलाई को पर्वतीय कालोनी स्थित हिमालय स्कूल, सूरजकुंड के नजदीक दयालबाग कालोनी स्थित बूस्टिंग स्टेशन, भूड़ कालोनी और बसेलवा कालोनी के लिए बसेलवा कालोनी स्थित हीरा मंदिर और सूर्या विहार कालोनी पार्ट-2 में पानी व सीवरेज के अवैध कनैक्शनों को वैध करने के लिए कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार से 14 जुलाई को त्रिखा कालोनी बल्लबगढ़ स्थितविश्वकर्मा पब्लिक स्कूल में भी कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन कैम्पों में अपने पानी व सीवर के अवैध कनैक्शनों को वैध करवाने के लिए नागरिकों को किसी प्राईवेट पलम्बर आदि से फाईल बनवाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी और इसके लिए निर्धारित फार्म निगम के द्वारा मौके पर ही निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके इलावा रियायती दरों पर वैध किये जाने वाले इन कनैक्शनों की प्रक्रिया का सरलीकरण कर अनेकों औपचारिकताओं में भी छूट दी जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे नगर निगम की इस योजना का लाभ अवश्य उठायें। उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग निगम की इस रियायती योजना के बावजूद अपने अवैध कनैक्शनों को वैध नहीं करवायेंगे, उनके विरूद्ध न केवल एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जाएगी बल्कि उनके कनैक्शनों को भी काट दिया जाएगा।
निग्मायुक्त ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कि 100 वर्गगज प्लाट साईज के लिए पानी के कनैक्शन हेतू 1500 रूपये, सीवर के कनैक्शन हेतू 2000 रूपये (दोनों को मिलाकर 3000 रूपये), 101 वर्गगज से 250 वर्गगज प्लाट साईज के लिए पानी के कनैक्शन हेतू 2000 रूपये, सीवर के कनैक्शन हेतू 3500 रूपये (दोनों को मिलाकर 5000 रूपये), 251 वर्गगज से 500 वर्गगज प्लाट साईज के लिए पानी के कनैक्शन हेतू 6500 रूपये, सीवर के कनैक्शन हेतू 9500 रूपये (दोनों को मिलाकर 14000 रूपये), 500 वर्गगज से अधिक प्लाट साईज के लिए पानी के कनैक्शन हेतू 22000 रूपये, सीवर के कनैक्शन हेतू 24000 रूपये (दोनों को मिलाकर 38000 रूपये) और सभी प्लाट साईज के फ्लैटों के लिए पानी के कनैक्शनों हेतू 7000 रूपये, सीवर के कनैक्शन हेतू 7000 रूपये (दोनों को मिलाकर 14000 रूपये) शुल्क वसूला जाएगा।