बजट देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा : सुबोध महाशय

ग्लोबल हरियाणा न्यूज़ / फरीदाबाद : बडखल विधानसभा-87 के भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंत्री सचिव सुबोध महाशय ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट ऐतिहासिक है जिसमें देश के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। उन्होनें कहा कि इस बजट में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ंसबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की झलक दिखती है। सुबोध महाशय ने कहा कि जिनके पास पैन कार्ड नहीं है, उन्हें सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब जहां कहीं भी पैन कार्ड की जानकारी मांगी जाएगी, वहां आधार नंबर देकर काम पूरा किया जा सकेगा। इसलिए अब इनकम टैक्स भरने के लिए पैन की अनिवार्यता खत्म हो गई है। सुबोध महाशय ने कहा कि इस देश की परंपरा नारी, तू नारायणी है को घ्यान में रखते हुए इस सरकार ने मुद्रा, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) जैसी तमाम योजनाओं से महिला उद्यामियों को बढ़ावा दिया है और आगे भी महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए विमन एसएचजी इंट्रेस्ट सबवेंशन प्रोग्राम को हर जिले में लागू करने का प्रस्ताव किया गया है। सुबोध महाशय ने कहा कि बजट में किसानों के उगाए फसलों में मूल्यवर्धन के लिए प्राइवेट आंट्रप्रन्योरशिप को बढ़ावा दिया गया है। बजट में बांस, लकड़ी और रीन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में किसानों को बड़ी मदद देने का ऐलान किया है और साथ ही साथ सरकार अन्नदाता को ऊर्जदाता भी बनाएगी।