भारती चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

फरीदाबाद, 4 अक्टूबर। भारती चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नंगला एनक्लेव पार्ट टू स्थित पंचशील पब्लिक स्कूल में एक रक्तदान शिविर, नेत्र जांच शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर संतो के गुरुद्वारे, नेत्र जांच शिविर केवल प्रेम आंखों के अस्पताल द्वारा तथा स्वास्थ्य जांच शिविर पवन हॉस्पिटल द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारती चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान डा. धर्मेन्द्र नांदल ने बताया कि आज ट्रस्ट के पांच वर्ष पूर्ण हुए है तथा ट्रस्ट के सदस्य मामचंद प्रधान के जन्मदिवस पर जरूरतमंदों को सामग्री वितरित की गई है।
इस अवसर पर शिविर का शुभारंभ भाजपा जिला महामंत्री डा. आर.एन. सिंह, पूर्व विधायक नगेन्द्र भड़ाना, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली, नंगला मंडल के अध्यक्ष कविंद्र चौधरी, पार्षद महेंद्र सरपंच ने किया।
इस अवसर पर डा. धर्मेन्द्र नांदल ने आए हुए सभी अतिथियों का बुक्के देकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस कैम्प में 155 रोगियों ने नेत्र जांच कराई, 125 रोगियों ने स्वास्थ्य जांच कराया और कैंप में 32 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। इस कैंप में भारती चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा।
इस मौके पर भारती चेरिटेबल ट्रस्ट के सभी सदस्यों को भी सदस्यता सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से भोजपुरी कलाकार संजीव कुशवाहा, जननायक जनता पार्टी गजेंद्र भड़ाना, अवधेश कुमार ओझा, सचिन तंवर, भुवनेश्वर हिंदुस्तानी, नंगला व्यापार मंडल के प्रधान एमपी भड़ाना, गुलाब ठाकुर, प्रेम भड़ाना, बबलू भड़ाना, धारा सिंह नांदल, सरिता नांदल, मामचंद भड़ाना प्रधान, डॉक्टर मदनपाल रावत, मदन गोपाल शर्मा, नरेश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, डालचंद भोले और ट्रस्ट के सभी सदस्यों मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button