अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में रविवार को कलाकारों ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया

ग्लोबल हरियाणा न्यूज़ /फरीदाबाद : सूरजकुंड 10 फरवरी। 33वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में रविवार को मुख्य चौपाल में विभिन्न देशों एवं अलग-अलग राज्यों के कलाकारों ने एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में श्रीलंका, मिश्र, थाइलैंड, यूगांडा, घाना सहित विभिन्न देशों के कलाकारों ने अपने-अपने देश की संस्कृति से जुडे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मचाई। हरियाणा,पंजाब व महाराष्ट्र के कलाकारों ने भी शानदान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मुख्य चौपाल में दर्शकों ने एक ही मंच पर विभिन्न देशों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया। पलवल हरियाणा से आए शिवकुमार, खुशबू, राखी ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में पहली बार विदेशी कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए देखा है। नवीन शर्मा व पायल शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष लगाए जाने वाला सूरजकुंड मेला देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में अपनी विशेष पहचान बना चुका है।