युवती की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक आरोपी ने खुद को किया दिल्ली पुलिस के हवाले

ग्लोबल हरियाणा न्यूज़ / फरीदाबाद / हरजिन्दर शर्मा / 27 अगस्त 2021 : थाना सूरजकुंड प्रबन्धक ने बताया कि उनको दिल्ली कालिंदी कुंज थाने से एक सूचना प्राप्त हुई की आरोपी निजामुद्दीन निवासी जेतपूर दिल्ली ने अपनी पत्नी राविया जोकि सिविल डिफेंस में नौकरी करती थी उसकी कल शाम 26 अगस्त को चाकू से हत्या कर दी थी। जिस सूचना पर थाना पुलिस तुरन्त पाली रोड पर पहूंची वहां पर लडकी की नाश को ढूंढा तो लडकी की नाश रोड से 10-15 फीट साईड में मिली। लडकी की नाश पर गले पर कटने के निशान थे। उन्होने बताया कि सूचना मिलते ही लडकी के परिजन थाना सूरजकुंड में आये। लडकी के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। उन्होने बताया की लडकी का पोस्टमार्टम बादशाह खान अस्पताल से कराया जा रहा है। लडकी के पिता ने बताया की आरोपी निजामूद्दीन ने उसकी लडकी की नौकरी लगवाने में मदद की थी। आरोपी निजामुद्दीन ने उसकी लड़की से शादी कर रखी है या नही इस बारे में उनको मालूम नहीं है। आरोपी लडकी के घर कई बार आता जाता था। आरोपी ने कालिंदी कुंज थाने में बताया कि उसने राविया से जून में कोर्ट मैरीज की थी जिसका उसके पास कोई प्रमाण नही है। उसने बताया कि वह कल रात को अपनी पत्नी को मोटरसाईकिल पर बैठा कर पाली रोड पर लाया था और चाकू से हमला कर उसकी वहां हत्या कर दी थी और दिल्ली जाकर पुलिस को इस बारे में सूचना दी। आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर हत्या की वारदात के बारे में पूछताछ की जाएगी।
