एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस के अवसर पर किया वृक्षारोपण

ग्लोबल हरियाणा न्यूज़ / फरीदाबाद : देश के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज फरीदाबाद के प्रांगण में शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने मिलकर पौधरोपण किया और प्रकृति के प्रति युवाओं के योगदान के प्रति ध्यान आकर्षित किया इस मौके पर ओपी रावत डॉ राजेंद्र कुमार अमिता सूद मार्गदर्शक के रूप में मौजूद रहे। कॉलेज के छात्र संघ की अध्यक्ष कंचन डागर ने कहा कि युवाओं को जागरूक करना हमारा कर्तव्य भी है और प्रकृति के लिए हमारा योगदान भी। छात्रसंघ सचिव गौतम वत्स ने बताया कि इस कार्यक्रम के स्वरूप उन्होंने कॉलेज के प्रांगण में लगभग 100 पौधरोपण किए खास बात यह रही की हर एक वृक्ष का नाम शहीदों के नाम पर नामकरण किया। इस मौके पर आदित्य, अंकित त्रिपाठी, विश्वात्मा मिश्रा, मुख्य रूप से मौजूद रहे।