डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी फरीदाबाद में छठा स्थापना दिवस मनाया गया
डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी फरीदाबाद में दिनांक 11 अप्रैल 2022 को छठा स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर श्रीमान प्रवीण गर्ग एजीएम एचआर गैस पावर प्लांट एनटीपीसी फरीदाबाद ने मुख्य अतिथि व मुख्य यजमान के पद को सुशोभित करते हुए विद्यालय में प्रविष्ट हुए नए छात्रों के अभिभावकों के साथ यज्ञ में आहुतियां प्रदान करते हुए विद्यालय की उन्नति व छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर विद्यालय में छात्रों के द्वारा क्लासिकल व लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिसने सभी का मनमोह लिया। इस अवसर पर अभिभावकों के द्वारा वृक्षारोपण भी किया किया गया तथा गरीब बच्चो की सहायतया के लिए हैप्पीनेश ड्राइव चलाया गया जिसमें छात्रों व अभिभावकों ने वस्त्र, आनाज, स्टेशनरी आदि जरूरत का सामान देकर सहयोग किया।विद्यालय के धर्माचार्य मनवीर शास्त्री जी ने अपने उदबोधन में कहा कि विद्यालय में छात्रों के संस्कारों पर विशेष ध्यान दिया जाता है इसलिए छात्रों के लिए साप्ताहिक यज्ञ व समय समय पर वैदिक विद्वानों के भजनोपदेशों का आयोजन किया जाता है। जितेंद्र शास्त्री जी ने अपने मनमोहक बधाई गीत “स्थापना दिवस आया है बधाई हो बधाई हो” के माध्यम से स्थापना दिवस की बधाई दी।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती अलका अरोड़ा जी ने अभ्यागत अतिथियों अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए विद्यालय की 6 साल की यात्रा का वर्णन किया। कार्यक्रम का आयोजन मिडल व नर्सरी विंग की कोऑर्डिनेटर श्रीमती अंबिका शर्मा एवं श्रीमती निशी अरोड़ा ने किया।