श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट ( रजि0) द्वारा हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया एवं सुंदरकांड का पाठ एवं भजन कीर्तन के बाद प्रसाद वितरण किया गया                                              

फरीदाबाद। श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट ( रजि0) फरीदाबाद द्वारा श्री महावीर मंदिर महावीर नगर फरीदाबाद में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर टोनी पहलवान, सेक्टर-19 आरडब्लूए प्रधान सुनील कुमार,सतपाल चौधरी, धर्मवीर चौधरी ,धीरज वधवा, चरण सिंह सैनी, पिंटू सैनी, टीटू मटके वाला, सोनू शर्मा ,केडी शर्मा, किशन शर्मा रमेश चौधरी , प्रेमवीर सिंह, बोदराज ,किशोर तनेजा,  महिला मंडल  एवं शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने हनुमान जी के सामने माथा टेककर उनसे आर्शीवाद लिया।

इसके पश्चात हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया एवं सुंदरकांड का पाठ एवं भजन कीर्तन किया गया। इस मौके पर टोनी पहलवान व केडी शर्मा ने कहा कि  कि पवनपुत्र हनुमान कहें या मारुति नंदन, संकटमोचन हनुमान हर किसी परिस्थिति में अपने भक्तों के संकट हर लेते हैं। संकट मोचन के नाम से प्रसिद्ध भगवान हनुमान जी सबसे लोकप्रिय अवतार रहे है. भगवान शिव के वरदान की वजह से उन्हें भगवान के रूप में पूजा जाता है। सुनील कुमार ने कहा कि हनुमान जी बल, बुद्धि, युक्ति, ज्ञान में सबसे अव्वल थे।

हनुमान जी ने कई राक्षषों का वध कर उनके आतंक से कई ग्राम वासियों को भय मुक्त किया. भगवान सूर्यदेव का अहंकार तोडऩे के लिए उन्होंने फल समझकर उनको अपने अपने पेट में धारण कर लिया और भगवान शिव के आग्रह करने पर सूर्यदेव को मुक्त किया. उनको सभी देवी देवताओं से अनेक वरदान प्राप्त थे जिससे वो जग कल्याण में भगवान राम की सहायता करने में सक्षम हो गए थे. उन्होंने महाज्ञानी रावण के साथ युद्ध में भगवान राम की सहायता कर उनका विजय पथ सुगम कर दिया

Related Articles

Back to top button