ब्लांक डीटू सेक्टर 10 में बारिश के बाद काफ़ी गन्दगी को 30 कर्मचारियों के साथ मिलकर साफ़ कराया गया

FARIDABAD : ब्लांक डी टू सेक्टर 10 मे बारिश के बाद सड़कों पर काफ़ी मिट्टी व गन्दगी बढ़ गई। जिस की वजह से सड़कों पर काफ़ी मिट्टी जमा हो गई जिसकी वजह से मकानो के अन्दर काफ़ी मिट्टी जाने लगी थी जिसकी वजह से ब्लांक वासी काफ़ी परेशान थे।ब्लांक के रोड पर सफ़ाई अभियान चलाया गया पूरे-ब्लांक कीं सड़कों को 30 कर्मचारियों के साथ ब्लांक की कार्यकारिणी ने साफ़ कराया। 30 कर्मचारियों से रोज सफ़ाई कराई जा रही हैं  इस अभियान में दो टैंकटर दो रिक्शा लगा कर पूरे ब्लांक की सफ़ाई करा दी गई।
वशिष्ठ ने कहा हर सेक्टर वासी को अपने घर के साथ साथ मकान के बहार भी रोज़ाना एक घंटे सफ़ाई करनी चाहिए। यह प्रत्येक नागरिक की नेतिक ज़िम्मेदारी है वह खुद भी सफ़ाई अभियान का हिस्सा बने और दूसरे के भी प्रेरित करे।यह अभियान रोजाना चलाया जाएगा यह सफ़ाई अभियान ब्लांक के प्रधान जगजीत सिंह नैन ने नेतृत्व में चलाया गया ब्लांक के संगरक्ष व पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह बीसला व किसान संघर्ष समिति ग्रेटर फ़रीदाबाद के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहाँ बारिश के बाद ब्लांक मे काफ़ी गन्दगी हो गई थी।जिसे साफ़ करा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button