मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद द्वारा जिला फरीदाबाद में अवैध प्लाटिंग के सम्बंध में की गई कार्यवाही

*मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद द्वारा जिला फरीदाबाद में अवैध प्लाटिंग के सम्बंध में की गई कार्यवाही*

आज दिनांक 01.03.2023 को मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गाँव सीही, जिला फरीदाबाद की राजस्व सम्पदा में, जिस स्थान को मिर्जापुर डेरी के नाम से जाना जाता है, में गरीब लोगों को बहला फुसलाकर व पक्की कॉलोनी के आश्वासन देकर 50 व 100 वर्ग गज के प्लॉट बेचे जा रहे हैं, लेकिन संबंधित विभाग से अनुमति लिये बिना अवैध प्लॉटिंग की जा रही है। इस स्थान पर जिला नगर योजनाकार, ईन्फोर्समैन्ट, फरीदाबाद द्वारा तोडफोड की कार्यवाही भी की गई थी, उसके बावजूद भी अवैध निर्माण व प्लॉटिंग जारी है।
प्राप्त सूचना के आधार पर श्री रोजे खान, निरीक्षक, सतबीर सिंह उप निरीक्षक मुख्यमंत्री उड़न दस्ता (ह०) फरीदाबाद व श्री ओमप्रकाश, राघव, कनिष्ठ अभियंता, कार्यालय जिला नगर योजनाकार, ईन्फोर्समैन्ट, फरीदाबाद द्वारा उपरोक्त स्थल का संयुक्त मौका निरीक्षण किया गया। मौका पर करीब 8-10 नये मकान बने पाये गये व करीब 10-12 प्लॉटों की डीपीसी की हुई मिली। पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इस स्थान पर अवैध प्लॉटिंग का कार्य अशोक कुमार शर्मा (पूव पटवारी) पुत्र श्री सीताराम, निवासी गाँव चंदावली, जिला फरीदाबाद व अरून, निवासी गाँव सीही, जिला फरीदाबाद द्वारा किया जा रहा है। इस स्थान पर लगभग 6 एकड़ कृषि भूमि पर बिना अनुमति लिये अवैध प्लॉटिंग करनी पाई गई है। निरीक्षण के दौरान इस अवैध कालोनी में एक प्रोपर्टी डीलर का ऑफिस बना हुआ मिला जिसमें प्लॉटिंग व नक्शा इत्यादि की जानकारी दी जा रही थी व मौका पर अशोक कुमार शर्मा (पूर्व पटवारी) हाजिर मिला व पूछताछ में बताया कि यह प्लॉटिंग वह स्वंम व अपनेअन्य साथियों के साथ मिलकर कर रहा है।
निरीक्षण के दौरान श्री ओमप्रकाश, राघव, कनिष्ठ अभियंता ने यह भी अवगत कराया कि इस स्थान पर अवैध प्लॉटिंग का मामला विभाग के संज्ञान में है व विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई है व दिनांक 20.01.2022 को तोडफोड की कार्यवाही की गई थी। परन्तु निरीक्षण के दौरान तोडे गये मकानों को पुनः मरम्मत किये हुये पाया गया व लगभग 10-12 नई डीपीसी बनी हुई मिली हैं। अतः विभाग द्वारा नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Related Articles

Back to top button